मिर्जापुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को अहरौरा नगर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का नेतृत्व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने किया, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजय गौड़ उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ दुर्गा जी मंदिर स्थित सामुदायिक भवन से हुआ, जहाँ स्काउट-गाइड के बच्चों ने बैंड की धुन और डीजे के साथ जुलूस को रवाना किया। मार्ग में स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
इस यात्रा में वनस्थली महाविद्यालय, नगर पालिका इंटर कॉलेज, जय हिंद इंटर कॉलेज के विद्यार्थी, विभिन्न मंडलों के मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष व सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। सभी छात्र-छात्राएं हाथों में तिरंगा लिए “सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहें” एवं “भारत माता की जय” के जयघोष के साथ आगे बढ़ते रहे। यात्रा ने लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय की और पुनः सामुदायिक भवन पर पहुँचकर संपन्न हुई।
यात्रा के समापन पर क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों एवं नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के बाद सभी विद्यालय के बच्चों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई, जिसमें सभी ने सहभागिता की।
जुलूस में प्रमुख रूप से राज्यमंत्री संजय गौड़, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, सोनभद्र के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, राजगढ़ ब्लॉक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, नगर महामंत्री कृष्ण कुमार तिवारी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विनोद पटेल, अनूप कुमार सहित हजारों की संख्या में अन्य जनप्रतिनिधि व नागरिक शामिल रहे।









