वाराणसी: लोहता क्षेत्र स्थित भरथरा ग्राम सभा में इस बार चुनावी माहौल तेजी पकड़ चुका है। प्रधान पद के प्रत्याशी नंदलाल उर्फ नंदू मौर्य ने गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर अपनी योजनाएं जनता के सामने रखी हैं।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में लंबे समय से सड़क, खड़प्पा, नाली, नाला और सीवर पाइपलाइन की स्थिति बदहाल है। उनके अनुसार, जीत मिलने पर इन सभी मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र सुधारकर जनता को राहत दी जाएगी।
नंदू मौर्य ने गांव के गरीब और वंचित वर्गों के लिए कई सामाजिक कल्याण योजनाओं को लागू करने का आश्वासन भी दिया। इसमें शामिल हैं—
- पात्र परिवारों के लिए आवास और शौचालय निर्माण
- वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन दिलाना
- हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाना
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित हर घर जल योजना को गांव में लागू कराने का प्रयास किया जाएगा, जिससे हर घर में स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित हो सके।
नंदू मौर्य ने दावा किया कि वे गांव में सभी सरकारी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू करेंगे और भरथरा ग्राम सभा को तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ाएँगे। ग्रामवासियों में इस घोषणापत्र को लेकर चर्चा तेज हो गई है और अब सभी की नज़रें चुनावी नतीजों पर टिकी हैं।
रिपोर्ट — अशोक कुमार गुप्ता






