बलिया। नगर पंचायत नगरा स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में गुरुवार को आध्यात्मिक माहौल चरम पर रहा। सिद्ध पीठ श्री हथियाराम मठ, गाजीपुर के परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री भवानी नंदन यति जी महाराज का नगर में भव्य आगमन 20 नवंबर 2025 की शाम 4 बजे हुआ।
महामंडलेश्वर के आगमन के साथ ही मंदिर परिसर में भक्तों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी। रात में आयोजित प्रवचन और कथा वाचन में कई क्षेत्रों से आए साधु–संत, महंत और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आध्यात्मिक कार्यक्रमों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालुओं ने आनंदपूर्वक कथा का श्रवण किया।
पूर्णाहुति और भंडारे में जुटी भारी भीड़
आज 21 नवंबर 2025 को कार्यक्रम की पूर्णाहुति की गई। इसके उपरांत प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर में विशेष प्रसाद वितरण और भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें नगर पंचायत नगरा के सभी सम्मानित पदाधिकारी, स्थानीय वरिष्ठजन और भक्त बड़ी संख्या में शामिल हुए।
रिपोर्ट — विनोद कुमार सोनी









