Varanasi: मिशन शक्ति अभियान के तहत शहर में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम प्रभावी साबित हो रहे हैं। कमिश्नरेट में स्थापित 17 पिंक बूथों के बाद महिला अपराधों में 16 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2022 से अगस्त 2023 के बीच महिलाओं से जुड़े 1,188 मामले दर्ज हुए थे, जबकि सितंबर 2023 से अगस्त 2024 के बीच यह संख्या घटकर 999 रह गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिलाओं से संबंधित शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई और फील्ड में महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या ने महिला अपराधों को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई है। पिंक बूथ, महिला हेल्प डेस्क और एंटी रोमियो स्क्वॉड जैसे प्रयासों ने इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
शहर में 17 जगहों पर पिंक बूथ स्थापित
शहर में पिंक बूथ की स्थापना प्रमुख स्थानों पर की गई है, जिनमें थाना कोतवाली में बुलानाला, आदमपुर में प्रह्लाद घाट, चौक चौराहा, लक्सा में नई सड़क, भेलूपुर में चेतमणि चौराहा, लंका में बीएचयू, जैतपुरा में संजय गांधी नगर, सिगरा चौराहा, कैंट में नदेसर, शिवपुर में पुरानी चुंगी, लालपुर पांडेयपुर में पांडेयपुर चौराहा, चोलापुर में दानगंज और मंडुवाडीह में बौलिया तिराहा शामिल हैं।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा. .
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा, “पिंक बूथ की स्थापना, महिला पुलिस चौकियों की संख्या बढ़ाने और एंटी रोमियो स्क्वॉड की सक्रियता ने महिला अपराधों में कमी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी अपराध रोकथाम में कारगर साबित हो रही है।”

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।