भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। स्मृति 23 नवंबर को मशहूर म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी से पहले की रस्में पूरे उत्साह के साथ शुरू हो चुकी हैं।
21 नवंबर को दोनों की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों में स्मृति और पलाश को हल्दी के रंग में रंगा हुआ और खुशी से झूमते हुए देखा जा सकता है। परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने इस रस्म का भरपूर आनंद लिया।
फ़ैंस इन तस्वीरों पर लगातार प्यार बरसा रहे हैं और शादी को लेकर अपनी उत्सुकता ज़ाहिर कर रहे हैं। 23 नवंबर को होने वाली शादी को लेकर क्रिकेट और फिल्म जगत दोनों में उत्साह देखने को मिल रहा है।






