चंदौली: पड़ाव स्थित जयपुरिया स्कूल के वार्षिकोत्सव सृजन _2025 का आयोजन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बच्चों ने वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा में भारत की स्वर्णिम आभा को दर्शाते हुए भव्य नृत्य-नाटिका का मंचन किया, जिसमें भारतीय संस्कृति की सहिष्णुता, वैश्विक सहयोग और मानवता के प्रति समर्पण का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री सम्मानित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित राजेश्वर आचार्य ने भाग लिया।

कार्यक्रम की रूपरेखा
- शुभारंभ: वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का भव्य स्वागत, तुलसी वेदी पर दीप प्रज्वलन और भारत वन्दन नृत्य द्वारा प्रारंभ।
- मुख्य प्रस्तुति: बच्चों ने नाटिका और नृत्य के माध्यम से भारत की वैदिक अवधारणा, सहिष्णुता, अतिथि-परायणता और वैश्विक मैत्रीभाव को दर्शाया।
- दृश्य: लॉकडाउन में फंसी विदेशी महिला की सहायता, पाकिस्तानी मरीजों का निःशुल्क इलाज, बांग्लादेशी शरणार्थियों की सहायता, G20 सम्मेलन, चंद्रयान मिशन, वैश्विक योग दिवस, यमन, नेपाल, तुर्की-सिरिया, मालदीव, श्रीलंका और म्यांमार में राहत अभियानों के दृश्य मंचित किए गए।
मुख्य सम्बोधन
- प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि हर बच्चा किसी न किसी क्षेत्र में चैम्पियन हो सकता है। बच्चों को अनुशासन, ज्ञान और मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया।
- पंडित राजेश्वर आचार्य ने बच्चों को संगीत के माध्यम से भावनाओं के विकास और एकाग्रता बढ़ाने का महत्व बताया।
- चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि देश का गौरवमयी इतिहास, कला और संस्कृति बच्चों को महान नागरिक बनने की प्रेरणा देती है।
- प्रबंध निदेशक मनोज बजाज ने बच्चों को सीखने की लगन और मेहनत के महत्व पर जोर दिया।
- अधिशासी निदेशक श्याम सुंदर बजाज ने कहा कि बच्चों ने दिखाया कि विश्व को एक परिवार मानकर निःस्वार्थ सेवा करना ही आदर्श जीवन है।
सम्मान और पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक और क्रीड़ा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र, शिक्षक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सम्मानित किए गए।

मुख्य उपस्थिति
चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबंध निदेशक मनोज बजाज, कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर बजाज, निदेशक आयुष्मान बजाज, गौरांग बजाज, सिद्धान्त सचदेवा, अनिल सिंह, अनिल जजोदिया, कॉर्पोरेट ऑफिस के GM एकेडमिक्स ज्योति मेहंदिरत्ता, AGM एडमिन, नोएडा, बाबतपुर और पड़ाव कैंपस के प्रधानाचार्य एवं जयपुरिया टीम की उपस्थिति के साथ अभिभावक एवं बच्चों की भारी संख्या में भागीदारी।
कार्यक्रम संचालन
कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन मुहम्मद अब्बास, अनन्या पाठक, पियूष कुमार और नव्या मिश्रा ने किया। बच्चों की प्रस्तुति और वैदिक मूल्यों पर आधारित नृत्य-नाटिका ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और वार्षिकोत्सव को अविस्मरणीय अनुभव बना दिया।
रिपोर्ट: संजय शर्मा, ब्यूरो चंदौली









