गाजीपुर। रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवकली कट के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मैजिक वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान मोहम्मदाबाद के ब्रह्मदासपुर निवासी 36 वर्षीय पंकज राय, पुत्र रविंद्र राय के रूप में हुई। वह मुंबई में निजी कंपनी में काम करता था और बाइक से घर लौट रहा था। पुलिस के अनुसार, संभवतः उसे सड़क पर झपकी आ गई और वह वाहन से टकरा गया।
पुलिस अधिकारियों एसआई मोतीलाल, राकेश यादव, जितेंद्र यादव और संदीप कुमार ने बताया कि युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आधार कार्ड के माध्यम से उसकी पहचान की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना पाकर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव









