वाराणसी: आईआईटी बीएचयू के फॉर्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग विभाग के पांचवें वर्ष के छात्र अभिषेक उपाध्याय की सोमवार देर रात कैंपस के भीतर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। दुर्घटना रात लगभग 10:15 बजे धनराज गिरी हॉस्टल के पास हुई, जब अभिषेक अपनी स्कूटी से हैदराबाद गेट की ओर जा रहे थे। स्कूटी अचानक फिसलने से उनका संतुलन बिगड़ा और वह सिर के बल सड़क पर गिर पड़े। उनके साथ आए साथी छात्र मामूली रूप से घायल हुए हैं।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने तुरंत अभिषेक को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कैंपस में होने के कारण अभिषेक ने हेलमेट नहीं पहना था, जो हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी में थे अभिषेक
लंका थाना प्रभारी राजकुमार के अनुसार, अभिषेक उपाध्याय मूल रूप से सुंदरपुर के रहने वाले थे और राजपुताना हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। वे विभिन्न छात्र गतिविधियों में सक्रिय थे और जल्द ही होने वाले कैंपस प्लेसमेंट के लिए आवेदन भी कर चुके थे। उनके दोस्त उन्हें ऊर्जा से भरे, मददगार और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति बताते हैं।
संस्थान और छात्रों ने जताया शोक
दुर्घटना के बाद आईआईटी बीएचयू प्रशासन, प्रोफेसर्स और छात्रों ने सोशल मीडिया पर अभिषेक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। संस्थान की ओर से जारी संदेश में कहा गया, “अभिषेक उपाध्याय को कल रात एक दर्दनाक दुर्घटना में खो दिया। इतनी कम उम्र में सपनों से भरी जिंदगी का इस तरह खत्म होना बेहद दुखद है।
यह हादसा हमें याद दिलाता है कि जीवन कितना नाजुक है। अभिषेक की ऊर्जा, उनकी लगन और उनके विचार हमें हमेशा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित करते रहेंगे। हम उनके परिवार और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।” कैंपस में छात्र समुदाय शोकाकुल है और कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर अभिषेक की यादें और श्रद्धांजलि संदेश साझा किए हैं।






