वाराणसी: के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के सोयेपुर इलाके में एक नाबालिग छात्रा के शोषण का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला संदीप गुप्ता चॉकलेट, मोबाइल फोन और शादी का लालच देकर छात्रा को लगातार परेशान कर रहा था। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पीड़िता की मां के अनुसार उनकी बेटी कक्षा 10 की छात्रा है। कुछ समय से संदीप उसे गलत नजरों से देखता था। करीब एक महीने पहले उसने रास्ते में रोककर मोबाइल फोन देने की कोशिश की, मगर छात्रा ने लेने से इंकार कर दिया और घर आकर पूरी बात बताई।
एक हफ्ते बाद संदीप ने अपने दोस्त के जरिए छात्रा के घर मोबाइल फोन भिजवाया। तब भी लड़की ने इसे स्वीकार नहीं किया और अपनी मां को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मां ने मकान मालिक को बुलाकर संदीप की मां से शिकायत की।
शिकायत से नाराज होकर संदीप अपने भाई के साथ छात्रा के घर पहुंचा और मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने आए छात्रा के पिता को भी घायल कर दिया। इतना ही नहीं, संदीप ने परिवार के बड़े बेटे के अपहरण की धमकी भी दी। घटना के तुरंत बाद पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचना दी।
लालपुर इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक प्रभाकर सिंह को जांच सौंपी गई है। पुलिस ने आरोपी संदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।






