वाराणसी। जिले में SIR अभियान को गति देने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बुधवार को शहर के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने अभियान की प्रगति का आकलन किया और अधिकारियों से मौके पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कई विद्यालयों और बूथों का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने जिन स्थलों का निरीक्षण किया, उनमें शामिल हैं—
- कंपोजिट विद्यालय चौक, रामनगर
- कंपोजिट विद्यालय वाजिदपुर
- प्राथमिक विद्यालय रामदास
- घसियारी टोला मानस मंदिर, दुर्गा कुंड
निरीक्षण के दौरान उन्होंने SIR संबंधी कार्यों की स्थिति का जायजा लिया और निर्देशों के पालन पर बल दिया।
पात्र मतदाताओं तक प्रपत्र पहुँचाना सुनिश्चित करें – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पात्र मतदाता तक गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाए और बीएलओ द्वारा प्राप्त हस्ताक्षरयुक्त प्रतियां समय से जमा कराई जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अभियान को गति देने के निर्देश
सत्येंद्र कुमार ने कहा कि SIR अभियान को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा कराया जाए, ताकि निर्वाचन कार्यों में उच्च गुणवत्ता और पारदर्शिता बनी रहे।









