बलिया। नगर के क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्र सहित कई अधिवक्ताओं ने चेयरमैन संत कुमार गुप्ता के समर्थन में खुलकर सामने आते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दबाव में चेयरमैन से जबरन हस्ताक्षर कराकर उन्हें फंसाने की साजिश रची जा रही है।
देवेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि चेयरमैन के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार छीन लिए गए हैं, जो पूरी तरह से गैरकानूनी और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन राजनीतिक दबाव में मनमानी कर रहा है, जिससे लोकतंत्र और संविधान की हत्या हो रही है।
अधिवक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि वे सभी मिलकर चेयरमैन संत कुमार गुप्ता को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानी को वे सफल नहीं होने देंगे और कानूनी लड़ाई के माध्यम से चेयरमैन के अधिकारों की रक्षा करेंगे।
रिपोर्ट- आनन्द मोहन मिश्रा









