Search
Close this search box.

सोनभद्र: महुली बस स्टैंड पर अलाव व्यवस्था न होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, ग्रामीणों ने प्रशासन से उठाई आवाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली बस स्टैंड पर इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की गतिविधियों पर सीधा असर डालना शुरू कर दिया है। सुबह और शाम के समय बसों का इंतजार कर रहे यात्री ठिठुरते दिखाई देते हैं, लेकिन इसके बावजूद बस स्टैंड परिसर में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल ठंड के मौसम में प्रशासन द्वारा प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती थी, जिससे यात्रियों और आमजन को राहत मिल सके। लेकिन इस वर्ष व्यवस्था पूरी तरह नदारद है।

ठंड बढ़ी, इंतजार लंबा—यात्री सबसे अधिक परेशान

यात्रियों ने बताया कि बसें अक्सर देरी से मिलती हैं, जिसके कारण उन्हें लंबे समय तक खुले में खड़े रहना पड़ता है। लगातार बढ़ रही ठंड से बुजुर्गों, महिलाओं और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को सबसे ज़्यादा परेशानी हो रही है।
बस स्टैंड के दुकानदारों ने भी बताया कि ठंड के कारण सुबह-सुबह ग्राहक कम दिखाई देते हैं और जो आते हैं वे अलाव न होने से असहज महसूस करते हैं।

प्रशासन को जगाने की कोशिश—ग्रामीणों की आवाज़

स्थानीय निवासी अशोक कुमार, राजेश कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, जोगेंद्र कुमार, हरिदास गुप्ता और विजय कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से ठंड लगातार बढ़ रही है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई पहल नहीं हुई है।
लोगों ने यह भी आशंका व्यक्त की कि यदि जल्द ही अलाव की व्यवस्था नहीं की गई तो कड़ाके की ठंड के कारण किसी अप्रिय स्थिति की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

ग्रामीणों की मांग—तत्काल अलाव व्यवस्था हो

ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मांग की है कि महुली बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था की जाए, ताकि यात्रियों को राहत मिल सके और आमजन सुरक्षित रह सकें।

Leave a Comment

और पढ़ें