वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा शिवदशा उपरावर के ग्रामीणों को आजादी के 75 साल बाद पहली बार नया रास्ता प्राप्त हुआ है। गांव के निवासी अरविंद सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने अपनी निजी खेत का हिस्सा दान कर सड़क निर्माण के लिए उपलब्ध कराया, जिससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिली है।
ग्रामीणों का कहना है कि दशकों से रास्ते की कमी के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब सड़क मार्ग बनने से गांव के लोगों को स्कूल, बाजार, सरकारी सेवाओं व अन्य आवश्यक कार्यों के लिए सुगमता से आना-जाना संभव होगा। ग्रामीणों ने अरविंद सिंह के इस सामाजिक योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनका आभार जताया।
इस पहल में दीपक कुमार, पूर्व प्रधान संजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, अजय गुप्ता, मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, बबलू राम, मुकेश कुमार, रामनरेश, अमरेश कुबेर, जय नाथ नारायण, प्रकाश, भागु राम, प्रवेश सहित ग्राम सभा के कई लोगों का सहयोग रहा।






