वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की धीमी कार्यवाही के चलते अब तक दोनों किशोरियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। परेशान परिजनों ने अब पुलिस कमिश्नर से हस्तक्षेप की मांग की है।
पहला मामला: पड़ोसी युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
सुद्धिपुर निवासी एक महिला ने बताया कि 23 अक्टूबर 2025 को दोपहर में पड़ोस का एक युवक उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों का यह भी आरोप है कि आरोपी युवक घर से ₹20,000 नगद, पायल और सोने की अंगूठी भी ले गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने शिवपुर थाने में सूचना दी, लेकिन अभी तक न तो कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही नाबालिग का पता चल सका है।
दूसरा मामला: उंदी गांव की 15 वर्षीय किशोरी लापता
दूसरी घटना उंदी गांव की है, जहां 15 वर्षीय किशोरी को गांव का ही एक युवक कथित रूप से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी के पिता ने बताया कि जब वे आरोपी के घर बेटी के बारे में पूछने पहुंचे, तो उन्हें गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। शिवपुर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा तो दर्ज किया है, लेकिन अब तक लड़की की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
दोनों नाबालिग लड़कियों के परिवारों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। असंतुष्ट परिजनों ने अब पुलिस कमिश्नर से न्याय और मदद की गुहार लगाई है।






