मिर्जापुर जिले का नाम जल्द ही बदलकर ‘विंध्याचल धाम’ किए जाने की संभावना है। गुरुवार को जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई।
बैठक में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में औपचारिक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाए।
सभी प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि नाम बदलने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जा सकती है और यह कदम जिले की पहचान और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।






