Search
Close this search box.

वाराणसी: नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने वरुणापार जोन का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने शनिवार सुबह वरुणापार जोन के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वार्ड सिकरौल के गोविंद नगर कॉलोनी, सिकरौल यादव बस्ती और सनबीम वरुणा मुख्य मार्गों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम की रिक्त भूमि पर बारातघर बनवाने के क्षेत्रीय नागरिकों के अनुरोध पर नगर आयुक्त ने भूमि की पैमाइश कर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया।

इस अवसर पर नगर आयुक्त ने गली के इंटरलाकिंग कार्य का भी अवलोकन किया और पाया कि कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। इस पर संबंधित अवर अभियंता ज्ञानचंद से स्पष्टीकरण मांगा गया।

नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कचरा प्रबंधन, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, शौचालय, नाला सफाई, पेयजल, तालाब और कुएं जैसी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सफाई और मरम्मत कार्य हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी वरुणापार जितेन्द्र कुमार आनंद, अवर अभियंता (सिविल), अवर अभियंता (मार्ग) प्रकाश, और अवर अभियंता (जलकल) मौके पर उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें