Search
Close this search box.

सेवापुरी: ठढ़ोरपुर में युवा प्रधान प्रत्याशी गुलाब चंद्र विश्वकर्मा ने विकास को बनाया एजेंडा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सेवापुरी। ग्राम सभा ठढ़ोरपुर में आगामी ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। युवा प्रधान प्रत्याशी गुलाब चंद्र विश्वकर्मा ने गांव में व्यापक विकास का खाका प्रस्तुत करते हुए आम गरीब जनता के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।

गुलाब चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि ग्राम सभा में रहने वाले गरीब, जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही हर परिवार को आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनवाकर स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही सभी विकास योजनाओं को गांव तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि गांव के बेरोजगार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना को ढधोरपुर में प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा, जिससे आम गरीब परिवारों के युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि पात्र किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि, खाद और आवश्यक कृषि संसाधन समय पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

गांव के बुनियादी ढांचे को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि गांव में स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई, नियमित कूड़ा निस्तारण, तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

ग्रामीण शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देते हुए गुलाब चंद्र ने कहा कि गांव में विद्यालयों और अस्पतालों की सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा, ताकि किसान का बेटा अच्छी शिक्षा पा सके और गरीब परिवारों का इलाज बिना कठिनाई के हो सके।

उन्होंने पूर्व प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में गांव में कोई उल्लेखनीय विकास नहीं हुआ। आज भी गांव की सड़कें, खड़प्पा, नाली-नाला, सीवर पाइपलाइन बदहाल स्थिति में हैं। उन्होंने वादा किया कि ग्राम प्रधान चुने जाने पर इन सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

गुलाब चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य ठढ़ोरपुर को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना और गांव के हर नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें