Search
Close this search box.

वाराणसी: सीएम योगी के आगमन पर राजघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: काशी तमिल संगमम कार्यक्रम और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में शहर में कई स्थानों पर यातायात डायवर्जन लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान राजघाट पुल पूरी तरह से वाहन संचालन के लिए बंद रहेगा।

सोमवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए नमो घाट का भ्रमण किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा घेरा, डीएफएमडी, चेकिंग–फ्रिस्किंग और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आगंतुक को उचित सुरक्षा जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाए। साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र की कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुरक्षा के लिए आईपीएस अधिकारियों, सिविल पुलिस, यातायात पुलिस, पीएसी और अर्द्धसैनिक बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है। इसके साथ ही होटल–ढाबों की चेकिंग, पहचान पत्र की अनिवार्य जांच, असामाजिक तत्वों पर निगरानी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को भी बढ़ाया गया है।

संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी, भीड़ नियंत्रण हेतु रस्सों का उपयोग और वीआईपी मूवमेंट के दौरान वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि यातायात बाधित न हो।

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, एडीसीपी अपराध राजेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें