Search
Close this search box.

वाराणसी: विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्वास्थ्य अधिकारी रहे मौजूद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं द्वारा सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। छात्राओं ने हाथों में एचआईवी/एड्स से बचाव से जुड़े संदेशों वाले पोस्टर और प्लेकार्ड लेकर लोगों को जागरूक किया।

रैली के साथ-साथ एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने एचआईवी/एड्स के लक्षण, कारण और रोकथाम पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रभावी प्रदर्शन किया। नाटक में सुरक्षित व्यवहार अपनाने, भ्रांतियों को दूर करने और समय पर जांच कराने का संदेश दिया गया।

“डरें नहीं, जागरूक बनें” – मुख्य चिकित्सा अधिकारी

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि एचआईवी/एड्स आज भी एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, लेकिन सावधानी और जागरूकता से इससे बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि असुरक्षित संबंधों से बचें, संक्रमित रक्त और सुई के उपयोग से सावधान रहें, स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध नि:शुल्क जांच और परामर्श सेवाओं का लाभ लें

“जागरूकता ही सुरक्षा” – अधीक्षक

सीएचसी चोलापुर के अधीक्षक डॉ. आर. बी. यादव ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि “एचआईवी से डरने की नहीं, जागरूक होने की आवश्यकता है। सुरक्षित जीवनशैली अपनाकर एड्स को रोका जा सकता है।”

कार्यक्रम में कई अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर ट्रेनिंग सेंटर की इंचार्ज शुभी कंचन रॉय, ट्यूटरगण, बीसीपीएम, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिखा श्रीवास्तव, एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें