Search
Close this search box.

सोनभद्र: विश्व एड्स दिवस पर राम नगीना फार्मेसी कॉलेज में जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को राम नगीना फार्मेसी कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज, दुद्धी द्वारा जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शुभांगी अग्रहरी द्वारा तथा संरक्षक उपेंद्र यादव के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम में फ़ार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सिशान्त राव दिव्य और नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या आमीना नसरीन सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं और इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए।

नगर में रैली के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

जागरूकता रैली कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से गुज़री। छात्रों ने एचआईवी/एड्स से बचाव, सुरक्षित व्यवहार और भ्रांतियों को दूर करने संबंधी स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

CHC और इंटर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक का मंचन

रैली के बाद छात्रों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दुद्धी में नुक्कड़ नाटक का प्रभावशाली मंचन किया।
नाटक में एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण, संक्रमण के तरीके, बचाव और उपचार की जानकारी सरल और संवादात्मक तरीके से प्रस्तुत की गई। उपस्थित लोगों ने इसे जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।

छात्रों के प्रयासों की सराहना

कार्यक्रम के अंत में संरक्षक उपेंद्र यादव, दोनों प्राचार्यों और शिक्षकगण ने छात्रों के उत्साह और उनके जागरूकता प्रयासों की सराहना की। साथ ही एड्स से संबंधित मिथकों को दूर कर समाज को जागरूक बनाने की दिशा में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें