मिर्जापुर: नगर के पोखरा साहूवाइन मोहल्ले में रविवार को भारत हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शामिल हुए। उन्होंने फीता काटकर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया।
क्षेत्रवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
उद्घाटन के दौरान विधायक रमाशंकर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बच्चों के गंभीर इलाज के लिए लोगों को बनारस जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि “भारत हॉस्पिटल के शुरू होने से अब अभिभावकों को बनारस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। यहां बच्चों के इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है।”

क्षेत्र में कमी पूरी करेगा नया हॉस्पिटल
भारत हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. विशाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एमबीबीएस डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को सामान्य उपचार के लिए भी बनारस का सहारा लेना पड़ता था। अब यह कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में ECG, Oxygen, सर्जरी सुविधाएं तथा बच्चों की विशेष देखभाल के लिए NICU उपलब्ध कराया गया है। गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कम खर्च में बेहतर इलाज उपलब्ध करवाना ही अस्पताल का लक्ष्य है।
अनेक गणमान्य लोग रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में डॉक्टर दुर्गेश, डॉक्टर आर.के. पाल, डॉ. पुष्पेंद्र, डॉ. पीयूष सहित कई चिकित्सक उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, मंडल महामंत्री कृष्ण कुमार तिवारी, विनोद पटेल, सूरज सोनकर, रमेश बहेलिया, सुरेन्द्र मौर्य समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
रिपोर्ट – अनुप कुमार










