मेरठ: सुहागरात के दबाव का सामना न कर पाने के चलते एक दूल्हा मेरठ में घर छोड़कर भाग गया। मामला मोहसिन नाम के युवक का है, जो निकाह के अगले दिन ही अपने डर और असहजता के कारण घर से बाहर निकल गया और लगातार 5 दिनों तक लापता रहा।
घटना की पृष्ठभूमि
निकाह के अगले दिन रात लगभग 12 बजे दुल्हन ने मोहसिन से कहा कि “रोशनी कम करो, कहीं से एक छोटा बल्ब ले आओ।” मोहसिन बल्ब लेने के लिए घर से बाहर निकला और फिर वापस नहीं आया। परिवार ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की। पुलिस ने नहर और आसपास के इलाके तक खंगाले कि कहीं किसी ने चोट पहुँचाकर डाल तो नहीं दिया। निराश दुल्हन को मायके लौटना पड़ा।
5 दिन बाद हरिद्वार से मिली सूचना
मोहसिन का मोबाइल 5 दिन बाद चालू हुआ और लोकेशन हरिद्वार मिली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और मेरठ वापस लाया।
पूछताछ में दूल्हे का बयान
पुलिस पूछताछ में मोहसिन ने बताया कि“मुझे खुद पर भरोसा नहीं था कि मैं कुछ कर पाऊँगा, इसलिए डर के मारे बाहर निकल गया।”इस घटना ने सुहागरात के दबाव और मानसिक असहजता के मुद्दे पर चर्चा को फिर से उभारा है। पुलिस ने मामले को संवेदनशीलता के साथ देखा और दोनों पक्षों से बात करके समाधान की कोशिश की।










