बलिया: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान को लेकर बलिया जिले में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। सोमवार को रसड़ा में स्थानीय लोगों ने मंत्री का पुतला फूंका और नारेबाजी की।
तहरीर देकर कार्रवाई की मांग
पुतला दहन के बाद स्थानीय निवासी मान सिंह सेंगर रसड़ा कोतवाली पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह को मंत्री के खिलाफ तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
- तहरीर में बताया गया कि मंत्री का विवादित बयान बलिया जनपद के लोगों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाता है।
- इस मामले की जानकारी सेंगर को एक वीडियो के माध्यम से मिली।
पुतला जलाने वाले प्रमुख लोग
इस दौरान पुतला जलाने वालों में मुख्य रूप से उपेंद्र राना, दिलीप सिंह, शुभम, अनूप, संगम, दिना निषाद, अजीत सिंह और संगम यादव शामिल रहे।
ब्यूरोचीफ – अवधेश यादव







