वाराणसी: श्री नीलकंठ महादेव मंदिर व श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर, लोहामंडी मलदहिया में सोमवार को मंदिर के 14वें स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेसिक प्राइमरी पाठशाला के छोटे बच्चों ने उत्सव में भाग लिया और बाबा के जन्मदिन की खुशियाँ मनाईं।
कार्यक्रम की रूपरेखा
- मंदिर के पुजारी प. दिनेश तिवारी ने सर्वप्रथम साईं बाबा की आरती उतारी।
- नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बाबा का जयकारा लगाया और केक काटकर उत्सव मनाया।
- बच्चों को उपहार स्वरूप कापी, पेंसिल, रबड़, चॉकलेट, बिस्किट आदि वितरित किए गए।
- विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजना सिंह के मार्गदर्शन में बच्चे बड़े ही अनुशासित ढंग से समारोह में सम्मिलित हुए।
आयोजक एवं उपस्थित लोग
इस कार्यक्रम के आयोजक रजनीश कनौजिया रहे। प्रमुख लोगों में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एड. अरविंद मिश्रा, रामभजन अग्रहरि, कैलाश साहू, राहुल गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, गुलशन कुमार, आशीष कुमार, मोहित, संदीप सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, अमरनाथ साहू, उज्ज्वल कनौजिया, आदित्य चौधरी, गौतम, शाश्वत चौधरी सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।









