नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्रालय ने सभी स्मार्टफोन कंपनियों को निर्देश दिया है कि अब से सभी नए स्मार्टफोन में Sanchar Saathi App प्री-इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि यह ऐप उपयोगकर्ता द्वारा अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकेगा।
सरकार का कहना है कि यह कदम साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और फोन में IMEI नंबर की छेड़छाड़ व स्पूफिंग को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। कंपनियों को इस नियम का पालन करने के लिए 90 दिन का समय दिया गया है। अगर कंपनियां इसमें असफल रहती हैं, तो उनके खिलाफ दंड का प्रावधान भी है।
सरकार के इस कदम से यूजर्स की सुरक्षा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इसके साथ ही प्राइवेसी और उपयोगकर्ता नियंत्रण पर सवाल भी उठ रहे हैं।







