गाजीपुर: जिले के समुदराई क्षेत्र के मुगलानीचक गांव में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बगीचे में एक युवक का शव मिलने की सूचना फैली। मृतक की पहचान गांव के ही बहादुर बिंद (35) पुत्र स्व. विजय बिंद के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, बहादुर बिंद सोमवार शाम गांव के ही एक युवक के साथ सामान खरीदने दुकान पर गया था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा, जिससे परिजन चिंतित थे।
मंगलवार सुबह एक ग्रामीण शौच के लिए बगीचे की ओर गया, जहां उसने बहादुर का शव पड़ा देखा। उसने तुरंत ग्रामीणों और परिजनों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन मृतक को देखकर रोने-बिलखने लगे।
सूचना पर समुदराई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।मृतक बहादुर मैजिक वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी शादी चार साल पहले हुई थी और परिवार में पत्नी व एक साल की बेटी है। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के भाई दिनेश ने बहादुर की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









