Search
Close this search box.

गाजीपुर में विश्व दिव्यांग दिवस पर होगा भव्य कार्यक्रम – सविता सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 3 दिसंबर 2025 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विश्व दिव्यांग दिवस मनाने का उद्देश्य दिव्यांगजनो के अधिकारों, सम्मान और उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।

इसी क्रम में पिछले दो दशकों से दिव्यांगों की सेवा में कार्यरत समर्पण संस्था, शास्त्री नगर गाजीपुर की संरक्षिका सविता सिंह ने जानकारी दी कि संस्था द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, रजादी (फतेउल्लाहपुर) में इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतिभा प्रदर्शन और समाज को प्रेरित करने वाले कार्यक्रम शामिल रहेंगे। इसके अलावा गरीब एवं दिव्यांगजनों में कंबल वितरण भी किया जाएगा।

संस्था ने बताया कि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए जनपद के कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह भव्य कार्यक्रम 3 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें