गाजीपुर/नंदगंज: समाज में इंसानियत और सेवा की मिसाल पेश करते हुए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक विकास महासंघ एवं यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव (सुजीत साइकिल) ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति की जान बचाकर मानवता को नया आयाम दिया है।

जानकारी के अनुसार, सदर ब्लॉक के ग्रामसभा बयेपुर–देवकली में भोला राम का बुलोरो–साइकिल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सुजीत यादव मौके पर पहुंचे और बिना एक क्षण गंवाए घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। यही नहीं, उन्होंने इलाज के लिए दवा-पानी के पैसे भी उपलब्ध कराए और हर तरह की मदद का भरोसा दिया।

सुजीत यादव के इस नेक कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है। ग्रामसभा बयेपुर के नागरिकों सहित कई लोगों ने उनकी मानवता पूर्ण पहल की प्रशंसा की। प्रधान इस्लामाबाद रामज्ञान सिंह यादव, जिला पंचायत प्रत्याशी अभिषेक यादव बिट्टू, राहुल जरगो सहित कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि “काम बोलता है… यही सुजीत यादव की पहचान है।”
वहीं उनकी पत्नी पुनीता सिंह ने भी सोशल मीडिया पर गर्व व्यक्त करते हुए लिखा कि सुजीत यादव हमेशा असहाय और जरूरतमंदों की सेवा को ही अपना जीवन मानते हैं। उन्होंने कहा कि सुजीत “नर सेवा ही नारायण सेवा” में विश्वास रखते हैं और मानवता के लिए सदैव समर्पित हैं।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव








