गाजीपुर: नोनहरा थानाक्षेत्र के चौरई गांव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 17 वर्षीय छात्र का अपहरण कर चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फतेहपुर अटवां गांव निवासी रोहित यादव (17 वर्ष) पुत्र सुभाष यादव अपने दोस्तों उद्गम यादव, ओम सिंह और गोलू चौधरी के साथ चौरई गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम में शामिल होकर और भोजन करने के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे।
जैसे ही वे शिवा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, रोहित ने वहां करीब 10 संदिग्ध लोगों को देखा और अचानक घबरा गया। उसके साथी बताते हैं कि रोहित के भागते ही उन लोगों ने बाइक से उसका पीछा किया और उसे जबरन उठाकर ले गए।
दोस्तों ने खोजबीन की, लेकिन रोहित का कोई सुराग नहीं मिल पाया। काफी देर बाद उसकी लाश चौरई स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास पड़ी मिली। उसके शरीर पर चाकुओं के कई गहरे वार के निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी नृशंस तरीके से हत्या की गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोहित अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत से मां-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस मामले में मृतक के पिता सुभाष यादव ने तहरीर देकर अमित कुमार सहित कई अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि अमित रविवार को उनके घर आया था और रोहित को जान से मारने की धमकी देकर गया था। उसी ने हत्या करवाई है।
पुलिस ने 1 नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस क्रूरतम हत्या की घटना को लेकर आक्रोश और दहशत का माहौल है।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव








