मिर्जापुर। 39वीं वाहिनी पीएस में आज 45वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह, परंपरा और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वाहिनी परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, जवानों तथा विद्यालयों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर की गई। विशेष रूप से फीता काटने के लिए उन्होंने पुलिस मॉर्डन स्कूल की प्रधानाचार्या श्वेता जायसवाल को आगे कर ‘मिशन शक्ति’ को बढ़ावा देते हुए एक मिसाल पेश की।

वाहिनी के क्वार्टर गार्द पर सुबह भव्य शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें बल के जवानों और अधिकारियों ने परंपरागत विधि से भाग लिया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लगाए गए दिवसीय मेले का भी मुख्य अतिथि ने निरीक्षण किया। मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों को उन्होंने सराहा। प्रत्येक स्टाल के पास आकर्षक रंगोली सजाई गई थी, जो अपने सुंदर संदेशों और रचनात्मकता से सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोमेन वर्मा ने वाहिनी की निरंतर प्रगति और प्रदेश की सुरक्षा में इसके उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। उन्होंने सभी जवानों के उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और बल की उन्नति की कामना की।
सेनानायक नैपाल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जवानों एवं अधिकारियों को संबोधित करते हुए वाहिनी के गौरवशाली इतिहास को याद किया और भविष्य में भी उसी समर्पण, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
ब्यूरोचीफ: बसन्त कुमार गुप्ता








