Search
Close this search box.

बलिया: हत्या का वांछित आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फेफना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने हत्या के वांछित आरोपी प्रतीक वर्मा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ कैसे हुई?

दिनांक 02.12.2025 को रात लगभग 22:17 बजे थाना फेफना पुलिस टीम आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी प्रतीक वर्मा (पुत्र शम्भू वर्मा, निवासी आमडारी, बलिया) के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत उपचार के लिए सदर अस्पताल बलिया भेजा गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

हत्या की गुत्थी सुलझी

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 30.11.2025 को शाम लगभग 6:30 बजे अपने मोहल्ले के शत्रुधन वर्मा से विवाद का बदला लेने के लिए उसके 10 वर्षीय भतीजे शिवम वर्मा उर्फ यशवंत को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और गड़ही के पानी में डूबोकर हत्या कर दी। इसके बाद बच्चे की लाश को बोरे में छिपा दिया था।

बरामदगी

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा 0.303 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस 0.303 बोर, घटना के समय पहने हुए कीचड़ लगे कपड़े (पॉलीथिन में) बरामद किए हैं। आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- आनन्द मोहन मित्रा

Leave a Comment

और पढ़ें