सोनभद्र। कोतवाली दुद्धी क्षेत्र के रजखड़ घाटी में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। पंजाब से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ राजेश राय, प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह और कस्बा इंचार्ज हरीकेश राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने ट्रक में लदी सैकड़ों शराब की बोतलों को कब्जे में लेते हुए वाहन को सीज कर दिया। प्राथमिक जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि ट्रक संख्या UP 63 T 6441 चावल की बिल्टी पर चल रहा था, जबकि उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की अवैध ढुलाई की जा रही थी। इतना ही नहीं, ट्रक का नंबर प्लेट भी फर्जी होने की आशंका जताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है—शराब किसे सप्लाई की जानी थी, ट्रक कहां से लोड हुआ, फर्जी नंबर प्लेट किसने लगवाया, इन सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है।









