चंदौली/पड़ाव। देहरादून पब्लिक स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों का दल आज तमिल काशी संगम के शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा विद्यालय के अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को तमिल परंपराओं की समृद्ध सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर से रूबरू कराना है।
तमिल काशी संगम, जो तमिल साहित्य, कला और आध्यात्मिक संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ केंद्र है, विद्यार्थियों के लिए एक जीवंत कक्षा की तरह कार्य करेगा। यहां छात्र निर्देशित भ्रमण, संवादात्मक सत्रों और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेंगे। विद्यालय प्रशासन के अनुसार यह अनुभव बच्चों में भारतीय विविधता के प्रति समझ, सम्मान और जिज्ञासा को बढ़ावा देगा।
विद्यालय के निदेशक कुमार अभिषेक ने कहा, “शिक्षा का मूल उद्देश्य केवल पुस्तक तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को संस्कृति, इतिहास और मानवीय मूल्यों से जोड़ना भी है। तमिल काशी संगम का यह भ्रमण हमारे छात्रों के लिए एक जीवंत शिक्षण अनुभव साबित होगा।”
प्रधानाचार्य अशोक तिवारी ने कहा, “हम मानते हैं कि वास्तविक शिक्षा कक्षा की चारदीवारी से बहुत आगे है। यह शैक्षिक यात्रा छात्रों में सांस्कृतिक संवेदनशीलता और ऐतिहासिक जागरूकता को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। हम तमिल काशी संगम के आभारी हैं जिन्होंने हमारे इस प्रयास का स्वागत और समर्थन किया।”
संजय शर्मा- ब्यूरो, चंदौली









