वाराणसी। स्नातक एमएलसी चुनाव की मतदाता सूची को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं। समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिन्हा, वाराणसी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान तथा बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर चुनाव प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताओं की शिकायत की।
सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि वाराणसी स्नातक खंड के आठों जनपदों वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और बलिया में मतदाता सूची निर्माण के दौरान व्यापक लापरवाही, गड़बड़ी और भेदभावपूर्ण कार्यवाहियां हुई हैं।
एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बताया कि उन्होंने तथा उनके परिवार ने क्वींस कॉलेज बूथ पर विधिवत आवेदन किया था, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए। इसी प्रकार अन्य जनपदों से भी ऐसे ही कई मामलों की शिकायतें सामने आई हैं।
सपा नेताओं की मुख्य मांगें
- आठों जनपदों में मतदाता सूची निर्माण की पूरी प्रक्रिया की पारदर्शी और त्वरित जांच कराई जाए।
- पात्र मतदाताओं के नाम, जिनमें एमएलसी आशुतोष सिन्हा और उनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं, तुरंत मतदाता सूची में जोड़े जाएं।
- जिन अधिकारियों/कर्मचारियों ने अनियमितता या भेदभाव किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
- जांच की विस्तृत रिपोर्ट शासन व निर्वाचन आयोग को भेजी जाए तथा सात दिनों के भीतर उसकी प्रतिलिपि शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाए।
आशुतोष सिन्हा ने चेतावनी दी कि यदि समयबद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो वे इस मामले को उच्च न्यायालय, लोकायुक्त और निर्वाचन आयोग तक ले जाने को बाध्य होंगे।









