चंदौली। दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय में चार दिवसीय एफ.ए. कार्निवाल एवं वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति’ का आज भव्य शुभारंभ हुआ। विद्यालय अपने 20 वर्षों की शैक्षणिक उत्कृष्टता का जश्न इस महोत्सव के रूप में मना रहा है। कार्यक्रम में 21 प्रकार की खेल एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में 1000 से अधिक छात्र–छात्राएँ भाग ले रहे हैं।

मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्वलन कर किया शुभारंभ
मुख्य अतिथि डीआईजी, सीआरपीएफ जीसी चकिया राकेश कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथिगण पी.के. गुप्ता (प्रिंसिपल कमिश्नर, आयकर विभाग, हैदराबाद), सुजाता गुप्ता (से.नि. अधिकारी, भारतीय रक्षा राज्य सेवाएं), शमशी रज़ा (पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी एवं यूपी टीम कोच), पी.पी. यादव (सचिव, जिला ओलंपिक एसोसिएशन), शरद प्रताप राय (कोषाध्यक्ष, जिला ओलंपिक एसोसिएशन) ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में 91 यूपी बटालियन एनसीसी की टुकड़ी एवं विद्यालय के 150 छात्रों ने प्रभावशाली मार्च–पास्ट प्रस्तुत किया, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि ने ली।
शपथ ग्रहण एवं अतिथि सम्मान
स्पोर्ट्स कैप्टन राहुल सिंह कुशवाहा एवं भूमि यादव ने सभी प्रतिभागियों को सत्य, निष्ठा एवं कर्मठता की शपथ दिलाई।
विद्यालय की निदेशिका श्वेता कानूडिया, सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया और उप-निदेशिका श्रुति अग्रवाल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से स्वागत किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने आत्मरक्षा, वेस्टर्न डांस, भरतनाट्यम सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
21 प्रतियोगिताओं में छात्र कर रहे कौशल का प्रदर्शन
प्रतियोगिताओं में शामिल क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, हैंडबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, चेस आदि। कक्षा 3 से 9 एवं 11 के विद्यार्थी विभिन्न हाउसों की ओर से प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि ने मार्च–पास्ट की सराहना की
मुख्य अतिथि राकेश कुमार सिंह ने मार्च–पास्ट को “अनुशासन, तैयारी और ऊर्जा का उत्कृष्ट उदाहरण” बताते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष प्रमाण-पत्र देने की घोषणा की।
अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधन के विचार
विशिष्ट अतिथियों ने कहा “सहशैक्षिक गतिविधियाँ बच्चों में वास्तविक जीवन कौशल विकसित करती हैं। इतनी बड़ी भागीदारी उत्साहजनक है।”
निदेशिका श्वेता कानूडिया ने कहा “‘अभिव्यक्ति’ छात्रों को अपनी क्षमता दिखाने का मंच प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हर छात्र शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करे।”
प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने कहा विद्यार्थियों का अनुशासन, उत्साह और ऊर्जा वास्तव में सराहनीय है। हम बच्चों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।”
संजय शर्मा- ब्यूरो, चन्दौली









