Search
Close this search box.

मिर्जापुर दौरे पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कि विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और एसआईआर प्रगति की समीक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जनपद भ्रमण के दौरान अष्टभुजा निरीक्षण भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों तथा विभागीय प्रमुखों ने भाग लिया।

समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुँचे। मनरेगा मजदूरों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने, हर घर नल से जल योजना को गति देने तथा गरीबों के आवास निर्माण में पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। महिला सुरक्षा से संबंधित मामलों में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपालों पर अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करें। निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों को आवास आवंटन में प्राथमिकता देने को कहा। साथ ही एनआरएलएम समूह की महिलाओं को पोषाहार प्लांट और छोटे औद्योगिक यूनिट लगाने के लिए प्रेरित करने एवं सोलर पैनल पर 90% की छूट की सुविधा का लाभ दिलाने का सुझाव दिया।

एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) की प्रगति की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। मृतक, शिफ्टेड या अपात्र मतदाताओं के नाम हटाने तथा घुसपैठियों को किसी भी स्थिति में मतदाता सूची से बाहर रखने पर विशेष फोकस करने को कहा। उन्होंने बीएलओ और संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं का सम्मानपूर्वक समाधान सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने बताया कि जनपद में एसआईआर का 98.2% कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य भी समय से पूरा कर लिया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों के निरीक्षण और बीएलओ की समस्याओं के समाधान की कार्रवाई लगातार जारी है।

बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने अष्टभुजा निरीक्षण गृह में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की और मां विंध्यवासिनी मंदिर जाकर विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।

भ्रमण के दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें