पड़री/पहाड़ी। विकास खंड पहाड़ी के ब्लॉक परिसर में शनिवार से ग्राम पंचायत अधिकारी (GPO) और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। कर्मचारियों ने ब्लॉक परिसर में धरना देकर सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। महामंत्री मनीष मौर्या ने बताया कि GPO-VDO की कई मांगें लंबे समय से शासन में लंबित हैं, लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं है।
ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सचिवों से गौशाला प्रबंधन, फॉर्मर रजिस्ट्री, फैमिली आईडी जैसे गैर-विभागीय कार्य जबरन कराए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बायोमैट्रिक हाजिरी का विरोध जताते हुए कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, धरना अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते समाधान नहीं निकाला तो अधिकारी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरने में मनोज कुमार बिंद, सौरभ त्रिपाठी, आशीष दुबे, दीक्षा शुक्ला, पंकज सिंह, लल्लू राम भारती सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।









