Search
Close this search box.

यशस्वी जायसवाल ने चौथी ही वनडे पारी में जड़ा शतक, तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय बने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का पहला वनडे शतक जड़ा। लक्ष्य था 271 रन, और भारत को दमदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी सलामी जोड़ी—रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पर।

दोनों ही बल्लेबाज़ों ने बेहतरीन शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 73 गेंदों पर 75 रन बनाए, जबकि दूसरी ओर यशस्वी ने संयम और संतुलन से खेलते हुए अपना पहला वनडे शतक पूरा किया।

23 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने 111 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। शुरुआत में उन्हें थोड़ी मुश्किलों और किस्मत का सामना करना पड़ा, लेकिन अर्धशतक के बाद उन्होंने अपनी पारी को बेहद परिपक्वता से बड़े शतक में तब्दील किया।

इस शतक के साथ ही यशस्वी जायसवाल तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, T20I, ODI) में शतक लगाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो उनके करियर के शुरुआती चरण में एक बड़ी उपलब्धि है।

Leave a Comment

और पढ़ें