Search
Close this search box.

वाराणसी: ग्राम सभा दिनदासपुर से युवा प्रधान प्रत्याशी जैनु ने गांव के समग्र विकास का रखा मॉडल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। विकास खंड आराजी लाइन के सेक्टर-3 अंतर्गत ग्राम सभा दिनदासपुर से प्रधान पद के युवा प्रत्याशी जैनु ने अपने गांव के विकास के लिए विस्तृत योजना पेश की है। उन्होंने कहा कि गांव के गरीब परिवारों के लिए आवास और शौचालय निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। जिनके मकान कच्चे हैं, उन्हें योजनाओं के माध्यम से पक्का मकान दिलाया जाएगा।

युवा प्रत्याशी जैनु ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित सभी विकास योजनाओं को गांव तक पहुंचाना उनका प्रमुख लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गांव में रोजगार की व्यवस्था, लंबित किसान सम्मान निधि मामलों का निस्तारण तथा पात्र ग्रामीणों को वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन और आयुष्मान हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।

गांव की आधारभूत सुविधाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने कहा कि गांव की सड़क एवं खड़ंजा अभी बदहाल स्थिति में हैं, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा।

जैनु ने कहा कि गांव में स्वच्छता अभियान को गति दी जाएगी और सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि दिनदासपुर का विकास तेजी से हो सके। उन्होंने कहा कि यदि ग्रामीणों का समर्थन मिला, तो गांव को एक विकसित और मॉडल ग्राम बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा।

रिपोर्ट – अशोक कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें