बदायूं। जिले में एक अनोखी शादी की चर्चा पूरे जनपद में बनी हुई है। यहां एक युवती ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ वैवाहिक रस्में निभाई और सात फेरे लिए। इस अनोखे विवाह में पूरे गांव ने घराती की भूमिका निभाते हुए परिवार का साथ दिया।
पोस्ट ग्रेजुएट यह युवती बचपन से ही श्रीकृष्ण की भक्त बताई जाती हैं। शादी के दौरान उन्होंने प्रतिमा को गोद में लेकर फेरे पूरे किए। परिवार ने सभी विवाह–विधियों को परंपरागत तरीके से निभाया।
युवती की मां का कहना है कि शुरुआत में यह निर्णय उन्हें अजीब लगा, लेकिन बेटी की इच्छा और आस्था को समझते हुए उन्होंने समर्थन किया। इस अनूठी शादी की चर्चा आसपास के क्षेत्रों में भी फैल गई है और लोग इसे आस्था व श्रद्धा से जोड़कर देख रहे हैं।









