नोएडा। नोएडा में एमसीए थर्ड ईयर के 25 वर्षीय छात्र कृष्णकांत की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव हॉस्टल के कमरे में मिलने के बाद संस्थान में छात्रों और स्टाफ के बीच सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह के अनुसार, कृष्णकांत झारखंड के रहने वाले थे और क्राउन हॉस्टल में अपने रूममेट हृतिक के साथ रहते थे। पुलिस ने कमरे की तलाशी के दौरान एक छोटा सा नोट बरामद किया है, जिसमें लिखा है— “मैं हार चुका हूं…”
पुलिस इस नोट के आधार पर मामले की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही, हॉस्टल में मौजूद छात्रों और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।घटना से संस्थान में शोक और चिंता का माहौल है, जबकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।









