लखीमपुर। जिले की तीन तलाक पीड़िता नूरजहां ने अपना नया जीवन शुरू करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है। धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर पूनम रखा और बरेली के रहने वाले धर्मपाल से विवाह कर लिया।

जानकारी के अनुसार, नूरजहां लंबे समय से तीन तलाक के कारण उत्पन्न समस्याओं और मानसिक तनाव से जूझ रही थीं। जीवन में स्थिरता और सम्मान की तलाश ने उन्हें यह बड़ा निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। धर्मांतरण और विवाह की प्रक्रिया विधिक रूप से पूरी की गई। इसके बाद दोनों ने परिजनों की मौजूदगी में शादी रचाई।
नूरजहां उर्फ पूनम का कहना है कि यह फैसला उनके जीवन में एक नया अध्याय लेकर आया है। वहीं, परिवार के सदस्यों ने भी उनके इस निर्णय को स्वीकार करते हुए उनके सुखी भविष्य की कामना की है।
इस घटना की चर्चा स्थानीय स्तर पर काफी हो रही है और लोग इसे एक साहसिक एवं नए जीवन की ओर बढ़ते कदम के रूप में देख रहे हैं।









