Search
Close this search box.

JioHotstar ने icc को दिया झटका, फंसी 27000 करोड़ की डील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

ICC को 2026 में भारत में होने वाले ICC पुरुष T20 विश्व कप से ठीक पहले एक बड़ी संकटपूर्ण स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल प्लेटफॉर्म JioHotstar ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को औपचारिक रूप से सूचित किया है कि भारी वित्तीय घाटे के चलते वह अपने चार वर्षीय भारत मीडिया-राइट्स समझौते के शेष दो वर्षों का संचालन करने में सक्षम नहीं है।

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, JioHotstar के इस फैसले के बाद ICC ने 2026–2029 की अवधि के लिए भारत क्षेत्र के मीडिया राइट्स की नई बिक्री प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ICC इस नए चक्र में लगभग 2.4 बिलियन डॉलर की मांग कर रही है, जो भारत में क्रिकेट की विशाल लोकप्रियता को देखते हुए एक बड़ा दांव माना जा रहा है।

JioHotstar के अचानक पीछे हटने से ICC के सामने विश्व कप से पहले प्रसारण और डिजिटल स्ट्रीमिंग व्यवस्थाओं को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि मीडिया दिग्गजों में इस नए राइट्स बोली के लिए कितनी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है।

Leave a Comment

और पढ़ें