अहमदाबाद। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा लिखित पुस्तक “चुनौतियां मुझे पसंद हैं” का शनिवार को अहमदाबाद में भव्य विमोचन किया गया। पुस्तक का लोकार्पण केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया।
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के परिवारजन—बेटा, बहू, बेटी और दामाद—भी उपस्थित रहे। विमोचन कार्यक्रम के बाद आयोजित ग्रुप फोटो सेशन में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने पुस्तक के विषयवस्तु और आनंदी बेन पटेल के जीवन संघर्ष तथा सार्वजनिक जीवन में उनकी भूमिका की सराहना की।









