वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन के निर्देशन तथा मंडल क्रीड़ा अधिकारी बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे, लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में आयोजित अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का 11वां लीग मैच आज विद्युत ऑपरेशन और वाणिज्य विभाग के बीच खेला गया। मुकाबला रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जिसमें विद्युत ऑपरेशन टीम ने अंतिम ओवर में मैच 2 विकेट से जीत लिया।
पहली पारी : वाणिज्य विभाग ने बनाए 152 रन
टॉस जीतकर विद्युत ऑपरेशन ने वाणिज्य विभाग को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। वाणिज्य विभाग ने 19.5 ओवर में 152 रन बनाए।
टीम की ओर से—
- कफिल अहमद ने 49 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 65 रन बनाए।
- वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान ने 24 गेंद पर 13 रन का योगदान दिया।
- विद्युत ऑपरेशन टीम की ओर से 46 रन अतिरिक्त रूप में मिले।
गेंदबाजी में विद्युत ऑपरेशन की ओर से—
- अमित यादव ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए।
- ऐश्वर्या और नादिर को 1-1 विकेट मिला।
- वाणिज्य विभाग के 5 खिलाड़ी रन आउट हुए।
दूसरी पारी: आखिरी ओवर में जीत
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विद्युत ऑपरेशन की टीम ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया। अंतिम ओवर में टीम को 15 रन चाहिए थे, जिसे विनीत ने आते ही सिर्फ दो गेंदों में दो शानदार छक्के लगाकर पूरा कर दिया।
- विनीत: 7 गेंद पर 15 रन (2 छक्के)
- अखिल: 31 रन
- शैलेश, विनोद और नादिर: प्रत्येक 19 रन
वाणिज्य विभाग की ओर से गेंदबाजी—
- विष्णु मीणा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए।
- अमित राज ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए।
- कफिल अहमद को 1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच
शानदार गेंदबाजी के लिए अमित यादव (विद्युत ऑपरेशन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें पुरस्कार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान ने प्रदान किया।









