वाराणसी: बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में शनिवार को अस्थि खनिज घनत्व (BMD) परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक सोमेश कुमार के दिशा-निर्देशन और प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार के नेतृत्व में किया गया।
शिविर का उद्घाटन करते हुए डा. देवेश कुमार ने बताया कि बरेका में कमर और घुटने के प्रत्यारोपण कार्य वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी डा. विजय सिंह और अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. अमित गुप्ता द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है, जिसका लाभ अन्य क्षेत्रीय रेलवे के मरीज भी उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दोषपूर्ण खान-पान और शारीरिक निष्क्रियता के कारण हड्डियों में कमजोरी और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारियों में तेजी से वृद्धि हो रही है। BMD टेस्ट हड्डियों में कैल्सियम स्तर मापकर कमजोर हड्डियों और फ्रैक्चर के खतरे का पता लगाने में मदद करता है, जिससे समय पर रोकथाम और इलाज संभव है।
इस स्वास्थ्य शिविर में बरेका के वरिष्ठ मण्डल चिकित्साधिकारी डा. विजय सिंह, डा. मधुलिका सिंह, डा. प्रेक्षा पाण्डेय, डा. मंजुषा रानी लाल के अलावा वाराणसी के डा. रितु गर्ग, डा. शैलेन्द्र कुमार, डा. चंद्र प्रकाश सिंह ने भी अस्थि रोग प्रबंधन पर अपने विचार साझा किए।
BMD टेस्ट का परीक्षण दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव (ईसीजी तकनीशियन) द्वारा किया गया। मुख्य नर्सिंग सुपरिटेंडेंट कमला श्रीनिवासन और श्रीमती अंजना टौड ने परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।








