Search
Close this search box.

मीरजापुर में “मिशन शक्ति” फेज-5.0 अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा व अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मीरजापुर: महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में महिला बीट आरक्षी, एंटी रोमियो टीम और पुलिस अधिकारी प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मंदिरों, शॉपिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले इलाकों, स्कूलों, कॉलेजों, रेलवे स्टेशनों, रोडवेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों और गांवों में भ्रमण कर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

इस दौरान उन्हें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वानिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, महिला ई-हाट योजना जैसी विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

साथ ही, बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, महिला उत्पीड़न, साइबर अपराध और डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। छोटे बच्चों को गुड टच-बैड टच और किसी भी समस्या पर अभिभावक या पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। साइबर फ्रॉड रोकथाम हेतु हेल्पलाइन 1930 सहित अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई।

अभियान के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा 01 अभियोग पंजीकृत कर 01 शोहद को गिरफ्तार किया गया और कुल 27 स्थानों पर जन चौपाल आयोजित की गई।

यह अभियान शारदीय नवरात्र-2025 के अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें