मिर्जापुर: एसडीएम सदर गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में थाना विंध्याचल में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे सहित पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक उमाकांत मिश्रा, रमेश तिवारी, लेखपाल श्याम सिंह यादव, नम्रता सिंह, मनोज कुमार यादव और एसआई पुलिस फरियादी भी उपस्थित रहे।
एसडीएम गुलाब चंद्र ने कहा कि प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।








