चंदौली। जनपद चंदौली के सैयदराजा क्षेत्र में रविवार रात एक बड़े अपराध की वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने चोरी के प्रयास के दौरान 17 वर्षीय किशोर भोनी उर्फ मोनू को गोली मार दी, जब वह चोरों को पकड़ने का प्रयास कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, घटना दुधारी गांव में हुई। चोरी की आहट से परिवार जाग गया और शोर मचाने पर चोर खेत की ओर भागने लगे। किशोर भोनी ने उनका पीछा करते हुए एक चोर को पकड़ लिया, लेकिन इसी दौरान चोर ने भोनी को करीब से गोली मार दी। घायल किशोर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर गोली चलाने वाले चोर को दबोच लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ जारी है और मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोर की बहादुरी के कारण चोरों का पीछा करते हुए एक को पकड़ना संभव हुआ, लेकिन गोलीबारी में उसकी जान चली गई। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में भी अभियान चला रही है।









