मऊ। जिले के मऊ के शीतला माता मंदिर में नाबालिग भाई-बहन से ऑन-कैमरा पूछताछ करने वाली महिला थाना प्रभारी मंजू सिंह पर कार्रवाई की गई है। यह पूछताछ ‘मिशन शक्ति’ के तहत की गई थी।
वीडियो वायरल होने और पूछताछ की कार्यशैली पर उठे सवालों के बाद एएसपी ने मंजू सिंह को तत्काल पद से हटाकर पुलिस ऑफिस में अटैच कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कदम नाबालिगों के प्रति संवेदनशीलता और कानून के दायरे में रहते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। वायरल वीडियो के बाद जिले में चर्चा और आलोचना भी तेज हो गई थी।
इस मामले में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नाबालिगों के साथ किसी भी तरह के सवाल-जवाब में कानूनी और संवेदनशील तरीके का पालन किया जाना अनिवार्य है और नियमों का उल्लंघन स्वीकार्य नहीं है।









